होम / खराब मौसम के कारण रोकी केदारनाथ यात्रा

खराब मौसम के कारण रोकी केदारनाथ यात्रा

India News Desk • LAST UPDATED : May 24, 2022, 12:50 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, देहरादून, (Kedarnath Yatra): खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि केदारनाथ घाटी में कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण प्रशासन ने आज से एहतियातन अलग-अलग जगहों पर 10 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है।

केदार धाम के लिए हेलिकाप्टर सेवा भी 4 घंटे तक बाधित

जब तक मौसम ठीक नहीं होता, यात्रियों को रुके रहने की हिदायत दी गई है। बारिश के साथ धुंध के चलते कल भी यात्रा को तीन घंटे रोक दिया गया था। केदार धाम के लिए हेलिकाप्टर सेवाए भी 4 घंटे तक बाधित रहीं। मौसम साफ होने पर लगभग 8000 श्रद्धालुओं को केदार धाम के लिए जाने की अनुमति दी गई। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित भी कल हेलिकाप्टर से केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुंचेंगे।

यमुनोत्री हाईवे को बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल किया

केदार धाम के अलावा यमनोत्री और गंगोत्री व बद्रीनाथ धाम की यात्रा बाधित नहीं हुई है। यमुनोत्री हाईवे को बड़ी गाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया है। एक जगह हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आ गया था जिसके कारण मार्ग पांच दिन बाधित रहा। प्रशासन के अनुसार केदार नाथ के पैदल मार्ग पर कुछ जगह पत्थर आदि गिरने के चलते एहतियातन, विभिन्न जगहों पर करीब 12 हजार यात्रियों को रोका गया है। केदार घाटी में बर्फ भी पड़ रही है जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं को ज्यादा परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : हरियाणा के जींद में हादसा, नारनौंद के परिवार के 6 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : Date Of Opening Kedarnath Dham Finalised : छह मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT