होम / पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपए देगी सरकार : जयराम ठाकुर

पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपए देगी सरकार : जयराम ठाकुर

Amit Sood • LAST UPDATED : August 30, 2021, 8:18 am IST

संबंधित खबरें

ऊना के पैरा एथलीट निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में जीता सिल्वर मेडल
इंडिया न्यूज, शिमला:
हिमाचल सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। निषाद ऊना के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत कटोहड़ कलां के बदाऊं गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रविवार को पुरुष वर्ग में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निषाद व उनके कोच एवं परिवार के लोगों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने 5 लाख रुपए प्रदान किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। बता दें कि निषाद को हिमाचल गौरव पुरस्कार-2019 से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेटेस्ट खबरें