होम / कोरोना के दैनिक मामले फिर 40 हजार के पार

कोरोना के दैनिक मामले फिर 40 हजार के पार

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 26, 2021, 7:53 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। कभी मामले बढ़ जाते है तो कभी कम हो जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,164 नए मामले आए हैं जबकि 607 लोगों की इस दौरान मौत हो गई। मंगलवार को 24 घंटे में 25, 467 नए मामले आए थे और 354 की मौत हो गई थी। इसी तरह इस सप्ताह बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए थे जबकि 648 लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में 34,159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इसी के साथ देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3,33,725 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,36,365 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,17,88,440 हो गई है। केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 31445 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई। जबकि 215 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,972 पर पहुंच गई।

लेटेस्ट खबरें