Corona Cases Decreasing in India
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Corona Cases Decreasing in India भारत में कोरोना(Corona Cases) की तीसरी लहर बेशक थमती हुई नजर आ रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 67,597 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं 1 लाख, 80 हजार, 456 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन इसी दौरान 1188 लोगों की कोरोना से मौत होने से स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।

सक्रिय केसों में भी आ रही कमी
कोरोना के नए केसों से ज्यादा कोविड को मात देने वालों की संख्या दर्ज की जा रही है। इसी का नतीजा है कि अब देश में सक्रिय केसों में भी कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अब देश में देश में सक्रिय मामलों में कमी हो रही है।

तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कोरोना के असर को कम करने के लिए देश में तेजी से लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। देश में अभी तक 170 करोड़ डोज जनता को लगाई जा चुकी हैं और यह अभियान आगे भी जारी है।

Read More: India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन
कोरोना को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने सामने
कोरोना से हुई मौतों के शव गंगा में बहाने के सवालों पर संसद में जल शक्ति राज्य मंत्री (Minister of State for Jal Shakti) बिश्वेश्वर टुडू ने लिखित में जवाब दिया। जिसमें लिख गया है कि शवों की गिनती की जानकारी नहीं है। न ही मेरे पास इस बात की जानकारी है कि कितने शव निकाले गए और उनमें से कितने कोरोना के शव थे।
