इससे पहले, गुरुवार को विपक्षी दलों ने अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। सदन में विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहा है। कांग्रेस पार्टी आगामी 6 फरवरी को पूरे देशभर में एलआईसी और एसबीआई के कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार, सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की एक बैठक भी बुलाई है। खड़गे ने बजट सत्र के दौरान प्रेस वार्ता भी की थी और कहा था कि सभी पार्टियों ने मिलकर यह निर्णय किया है कि देश में आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जो भी घटनाएं घटित हो रही हैं उसे सदन में उठाया जाएगा। इस संबंध में हमने अदाणी मामले पर भी चर्चा कराने को लेकर एक नोटिस दिया था जिसे खारिज कर दिया गया।

RBI ने सभी बैंकों से मांगी रिपोर्ट

इस सबके बीच ही आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है  कि उन्होंने अदाणी ग्रुप की कंपनियों को कितना कर्ज दिया है उसका पूरा ब्यौरा उन्हें दें। बता दें कि सेबी ने भी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।