इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश की 1-1 और तमिलनाडु की 2 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसी प्रकार बिहार विस परिषद की 1 सीट के लिए 4 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की गई है। आयोग के अनुसार, इसकी अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी। तमिलनाडु से 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा की सीट खाली है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर केपी मुनुसामी का कार्यकाल 2026 तक था। मुनुसामी के अलावा तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा की एक और सीट खाली है।
5 राज्यों में राज्यसभा की 6 सीट पर उपचुनाव की घोषणा
Share
WhatsApp

Related news