होम / केरल में मंकीपॉक्स मरीज की मौत,बढ़ी चिंता

केरल में मंकीपॉक्स मरीज की मौत,बढ़ी चिंता

Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 1, 2022, 1:29 pm IST

इंडिया न्यूज़ (तिरुवनंतपुरम):केरल में मंकीपॉक्स के 22 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई,इसके बाद चिंता बढ़ गई है,राज्य के त्रिशूर जिले के अस्पताल में भर्ती मरीज की मृत्यु हुए है,जिसकी जान गई है वह यूएई में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित हुआ था,व्यक्ति 22 जुलाई को भारत आया और 27 जुलाई को उसे दोबारा मंकीपॉक्स से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

इस मौत के बाद के बाद त्रिशूर जिले के पुन्नयूर ग्राम पंचायत की बैठक हुए,इस बैठक में मौत के बाद बने हालातों पर चर्चा की गई,इस बैठक के बाद ग्राम पंचायत की सदस्य रंजिनी ने कहा की “मृत व्यक्ति के सीधे सम्पर्क में 10 लोगो आए,इसमें परिवार के सदस्य भी शामिल है,हमने कुल 20 लोगो को क्वारंटाइन किया है”

भारत में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले आ चुके है,जिसमे से तीन केरल से है,पहला मरीज़ शनिवार को ठीक होकर घर लौट चुका है,विश्व स्वास्थ संगठन के आंकड़ो के अनुसार एक जुलाई से 22 जुलाई तक दुनिया के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,016 मामले दर्ज किए गए है,जिसमे से पांच लोगों की मौत हुए है.

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT