होम / महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Amit Sood • LAST UPDATED : September 6, 2021, 8:47 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद अब देशमुख देश के बाहर जाने पर मनाही रहेगी। बता दें कि इस मामले में पांच बार समन भेजने के बावजूद अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। बता दें अनिल देशमुख ने 100 करोड़ वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन के खिलाफ 2 सितंबर को बाम्बे हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसे रद करने का अनुरोध किया गया था। ये याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष आयी थी लेकिन बिना किसी कारण को बताए उन्होंने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT