होम / Mumbai : लड़की को 'item' कहना एक शख्स को पड़ गया भारी, मिली 1.5 साल की सजा

Mumbai : लड़की को 'item' कहना एक शख्स को पड़ गया भारी, मिली 1.5 साल की सजा

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 24, 2022, 12:28 pm IST

(इंडिया न्यूज़, Man called girl ‘item’ ): जानकारी के मुताबिक मुंबई की एक कोर्ट ने यौन शौषण का एक अनूठा मामला सामने आया है जिसमे एक युवक को डेढ़ साल की सजा सुनाई है । उस युवक पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को ‘आइटम’ कहकर छेड़ा था। इसे एक लड़की का यौन शोषण माना जाएगा और कुछ नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की पॉक्सो कोर्ट ने एक 26 साल के व्यवसायी को एक 16 साल की लड़की के यौन शोषण का आरोपी पाया था। 2015 में आरोपी शख्स ने स्कूल से लौट रही लड़की के सिर के बाल खींचकर कहा था कि, ‘क्या आइटम किधर जा रही है?’ अदालत ने कहा कि, आरोपी एक महीने से लड़की का सेक्सुअस इरादे से पीछा कर रहा था।

दरअसल, आरोपी के अच्छे व्यवहार को देखते हुए माफ करने की याचिका को ठुकराते हुए विशेष न्यायाधीश एस जे अंसारी ने कहा कि, महिलाओं को अनुचित व्यवहार से बचाने के लिए ऐसे अपराधों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। सड़क किनारे ऐसे रोमियो को सबक सिखाना जरूरी है। 16 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी को व्यवसायी को दोषी ठहराते हुए पोक्सो अदालत ने उस दावे को खारिज कर दिया कि उसे झूठा फंसाया गया था क्योंकि लड़की के माता-पिता उसकी दोस्ती के खिलाफ थे। नाबालिग को इस साल जुलाई में ही कोर्ट में पेश किया गया था।

इस मामले की एक मात्र गवाह नाबालिग ने कहा कि 14 जुलाई 2015 को दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह स्कूल जा रही थी। आरोपी उसकी गली में बैठा था। वह अपने दोस्तों के साथ था। लड़की ने आगे कहा कि जब वह दोपहर करीब 2.15 बजे अपने स्कूल से लौटी। तब भी आरोपी गली में अपनी बाइक पर बैठा था। नाबालिग ने कहा कि मुझे देखते ही वह मेरे पीछे आया। उसने मेरे बाल खींचे और बातें कहीं।

आपको बता दें, लड़की ने क्या कहा- जब उसने मेरे साथ यह किया तो मैंने उसे धक्का दिया और उसे ऐसा ना करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि वह जो चाहे कर सकता है। नाबालिग ने तुरंत 100 डायल किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुका था। इसके बाद लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी.

 

Tags:

लेटेस्ट खबरें

कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका अब मिला 1700 करोड़ का नोटिस
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के न्यायिक जाँच के आदेश, इस अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
April Rule Change: पैन-आधार, डेबिट को लेकर होने जा रहे बड़े बदलाव, यहां जानें कब और कैसे: पैन-आधार, डेबिट को लेकर होने जा रहे बड़े बदलाव, यहां जानें कब और कैसे
Vijay Varma के जन्मदिन पर कपूर बहनों ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर दी शुभकामनाएं
Bihar-Bhagalpur: पति के मोबाइल छीनने पर पांच बच्चे की मां घर छोड़ हुई फरार, जाने पूरा मामला
पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
Yoga Asanas: वॉकिंग वुमन के लिए ये योगासन है वरदान, शारीरिक-मानसिक संतुलन में मिलेगी मदद
ADVERTISEMENT