होम / ग्वालियर में लंपी वायरस कहर, चंबल संभाग में 576 पशु संक्रमित

ग्वालियर में लंपी वायरस कहर, चंबल संभाग में 576 पशु संक्रमित

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 24, 2022, 2:02 pm IST

Lumpy Virus: ग्वालियर के अंचल में लंपी वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर चंबल संभाग के आठों जिलों में अब तक कुल 576 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 239 केस शुक्रवार को ही सामने आए हैं। इसके अलावा 5 पशुओं की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 251 पशुओं की हालत में सुधार भी देखने को मिला है।

विभाग के मुताबिक अब तक 20210 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है। सबसे अधिक खतरा मुरैना में है। यहां पर 353 पशु संक्रमित हैं। जिसके बाद ग्वालियर में 74, भिंड में 65 और श्योपुर में 49 पशुओं में संक्रमण सामने आए हैं। जिला स्तर पर विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर निगरानी की बात बोली है। नोडल अधिकारियों के नंबर भी जिले में जारी कर दिए गए हैं।

74 पशु मिले चुके संक्रमित

बता दें कि वर्तमान में हालात ऐसे हो गए हैं लंपी वायरस से ग्वालियर के 19 गांव प्रभावित हैं। वहीं अब 74 पशु संक्रमित मिले चुके हैं। जिनमें से 19 पशु शुक्रवार को संक्रमित मिले हैं। लंपी वायरस से एक पशु की मौत भी हो गई है।

2595 पशुओं को लगी वैक्सीन

इसके अलावा बता दें कि 2595 पशुओं को वैक्सीन लग चुकी है। इस वायरस से दतिया के पांच गांव प्रभावित हैं। अभी तक 7 पशु संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं तीन इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। 1005 पशुओं को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

लंपी वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए पशु पालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। सभी जिलों के पास पर्याप्त वैक्सीन है और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह अधिकारी सूचना मिले के तुरंत बाद रिस्पांड करेंगे। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में टीम भी भेजेंगे।

Also Read: डीडी पावर छीनने पर गुस्साए निकाय चेयरमैन, इस्तीफा लेकर पहुंचे चंडीगढ़

Also Read: Ankita Murder: चिल्ला नहर से 5 दिन बाद मिला अंकिता का शव, पूर्व राज्यमंत्री का बेटा मुख्य आरोपी, SIT करेगी जांच

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

एन्क्रिप्शन हटाने पर किया मजबूर तो छोड़ देंगे भारत, जानें Whatsapp ने दिल्ली HC को क्यों दी ये चेतावनी-Indianews
Samantha Ruth Prabhu ने मिटाई शादी की सारी यादें, वेडिंग गाउन को इस तरह किया तैयार -Indianews
Iran-Pakistan Statement: क्यों उड़ा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का मजाक? जानें बयान में क्या कहा-Indianews
बिग बॉस 13 फेम Arti Singh ने रचाई शादी, परिवार के साथ जमकर दिए पोज -Indianews
14 साल बाद स्क्रीन पर वापस लौटेंगे Fardeen Khan, इस तरह मिला था हीरामंडी में रोल -Indianews
Lok Sabha Election: दूसरे चरण के मतदान में मुख्य सीटों पर 2019 में कैसे हुआ था मतदान, यहां जानें पूरा विवरण-Indianews
News Delhi: रणधीर जयसवाल ने भारतीय लोकतंत्र के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात-Indianews
ADVERTISEMENT