होम / यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 27, 2022, 5:34 pm IST

इंडिया न्यूज़(दिल्ली ): राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज अपना नामांकन संसद भवन में दाखिल किया ,यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी को करीब 17 विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है,श्री सिन्हा के नामांकन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,एनसीपी प्रमुख शरद पवार,नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह,तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ,सीपीएम के नेता सीतराम येचुरी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

यशवंत सिन्हा को 21 जून को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया था,श्री सिन्हा भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है, वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकर में वित् और विदेश मंत्री रह चुके है,साल 2021 में उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

सत्ताधारी एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है,राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है और 21 जुलाई को नतीजों की घोषणा होनी है.

Tags:

लेटेस्ट खबरें