होम / Vande Bharat Train: 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, जानें ट्रेन का शेड्यूल

Vande Bharat Train: 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, जानें ट्रेन का शेड्यूल

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 11, 2022, 11:20 am IST

Vande Bharat Train: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार, 11 नवंबर को 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी। पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू गए हुए हैं। यहां पर आज पीएम ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया है।

आपको बता दें कि आज शुक्रवार, 11 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनट पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे।

क्या है 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस में खास 

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन में 16 कोच होंगे। सेमी हाई स्पीड ट्रेन में ये सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा है। एयर कंडीशन चेयर कार कोच के साथ ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे। इसकी टेक्नोलॉजी काफी हाईटेक है। इस ट्रेन में दो हिस्से हैं जो इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं। साथ ही सभी में ऑटोमेटिक डोर हैं। इसके अलावा इस ट्रेन में बायो-वैक्यूम प्रकार के टॉयलेट्स हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास के सभी यात्रियों को साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा दी जाएगी।

जानें 5वीं वंदे भारत का शेड्यूल

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और बंगलुरू से मैसूर का सफर तय करेगी। जिसके अंतरगत ये कुल 497 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 6 घंटे 40 मिनट में ये ट्रेन अपना सफर पूरा कर लेगी। ट्रेन की औसत रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। हफ्ते के 7 में से 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। बेंगलुरू और कटपड़ी में इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे।

इस समय चलेगी ये ट्रेन 

वंदे भारत एक्सप्रेस की 5वीं ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर चला करेगी। जिसके बाद 10 बजकर 25 मिनट पर यह बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी। बंग्लुरू जंक्शन पर ट्रेन का 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। जिसके बाद 10:30 पर ये वहां से चलेगी और 12 बजकर 30 मिनट पर अपने गंतव्य स्टेशन यानी कि मैसूर पहुंच जाएगी।

कितना होगा किराया

चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इकोनॉमी क्लास के लिए 921 रुपये किराया होगा और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1880 रुपये होगा।

देशभर में 75 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य

जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार की योजना के अंतरगत इंडियन रेलवे का देशभर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्‍य है। इनमें से अब तक 4 ट्रेन चलाई जा चुकी है और 5वीं ट्रेन का ट्रायल रन आज से शुरू हो चुका है।

Also Read: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेन ने दिया था ‘दयाबेन’ के रोल के लिए ऑडिशन, मेकर्स ने किया रिजेक्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज, 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान- indianews
Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
ADVERTISEMENT