होम / Parliament session 2023: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Parliament session 2023: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Ashish Mishra • LAST UPDATED : February 6, 2023, 3:01 pm IST

 

नई दिल्ली (Parliament Session): अदानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने आज संसद में गांधी प्रतिमा के बाहर हंगामा किया। विपक्ष को सांसदों ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के जरिए जांच की मांग की। इसके अलावा देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एलआईसी और एसबीआई के दफ्तरों के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं और जीवन बीमा निगम के कार्यालयों के बाहर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के चेन्नई में एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी मुद्दे को लेकर हैदराबाद और मुंबई में एसबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष

बता दें कि विपक्षी दल हिंडनबर्ग और अडानी समूह की जांच जेपीसी के जरिए कराने की मांग पर अड़ा हुआ है और इसी रिपोर्ट को लेकर दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ। जिसकी वजह से बजट सत्र के पहले सप्ताह में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। इस बीच सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया और अडानी समूह की कंपनियों के संकट पर चर्चा करने की मांग की गई है।

मोदी सरकार क्यों चुप- जयराम रमेश

कांग्रेस संचार प्रभारी जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि अदानी समूह के खिलाफ आरोप लगने के बाद से ही मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए है। दोनों एक दूसरे से मिले हुए हैं। अब से कांग्रेस प्रधानमंत्री से एक दिन में तीन सवाल करेगी। इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने कहा था कि पनामा पेपर्स लीक के बाद पीएम मोदी के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका की निवेश रिसर्च कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें अडानी ग्रुप पर शेयर बाजार में “हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग” के आरोप लगाए गए। रिपोर्ट के आने के बाद से ही अडानी समूह की कंपनियों से जुड़े शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/bjp/karnataka-model-of-bjp-will-be-on-the-lines-of-victory-of-uttar-pradesh-and-gujarat/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
Pakistan: गर्लफ्रेंड का बर्गर खा गया दोस्त, तो शख्स हुआ इतना नाराज कि कर दी हत्या- Indianews
Iran: ईरान लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम भंडार, IAEA प्रमुख ने जताई चिंता- Indianews
H-1B visa: कनाडा में काम करने के लिए क्यों आकर्षित हो रहे विदेशी छात्र, स्टडी में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
Britain: धोखा दे शहर के अलग-अलग रेस्टोरेंट पर खाया एक लाख रुपये का खाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार-Indianews
ADVERTISEMENT