होम / Gurugram: गुरुग्राम में जर्जर इमारत के गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

Gurugram: गुरुग्राम में जर्जर इमारत के गिरने से 2 मजदूरों की मौत, कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : October 3, 2022, 11:17 am IST

Gurugram: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक पुरानी इमारत गिरने से हादसा हो गया है। इमारत के मलबे में दो से चार मजदूरों के दबे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ है उस वक्त यह मजदूर इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि मलबे में दबे अन्य श्रमिकों को निकालने का कार्य तेजी से चल रहा है।

जर्जर इमारत को गिरा रहे थे मजदूर

आपको बता दें कि यह पूरी घटना हरियान के गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है। जहां पर प्लॉट नंबर 257 की बिल्डिंग गिर गई है। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। आज सोमवार को यह हादसा उस वक्त हुआ है जब इस पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को मजदूर गिरा रहे थे। बिल्डिंग का एक हिस्सा इसी दौरान भरभराकर गिर गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT