होम / Cheetah 2.0: अपने नए घर में कितने खुश है चीतें, जानिए उनका डाइट प्लान

Cheetah 2.0: अपने नए घर में कितने खुश है चीतें, जानिए उनका डाइट प्लान

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 18, 2022, 4:00 pm IST

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पूरा एक दिन हो गया है। चीतों की देखभाल कर रहे एक फॉरेस्ट अफ़सर ने मीडिया को बताया की चीते बाड़े में छोड़े जाने के बाद शुरुआत में कुछ मिनट तक आस-पास के माहौल का जायज़ा लेने के बाद ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। शुरुआत  में उनमें बेचैनी देखी गई क्योंकि जगह नई थी।

क्या दिया जाएगा चीतों को खाने में

कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों को अभी सर्टिफाइड मीट दिया जाएगा।जो चीता विशेषज्ञ की जांच के बाद खानेे के लिए दिया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क में चीते के पहले खाने में भैंसे का मीट परोसे जाने की आशंका जताई जा रही है। चीता विशेषज्ञ मीट की जांच करेंगे कि कहीं कोई बैक्टीरिया इंफ़ेक्शन या किसी दूसरी तरह का इंफ़ेक्शन तो मीट में नही है। इसके बाद ही चीतों को ख़ाना दिया जाएगा। चीते पानी ज़्यादा पीते है, इसलिए बाड़े में पानी की अच्छी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- DASH Diet Plan: क्या है डैश डाइट प्लान, जाने क्या होते है इसके फायदे?

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT