होम / T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा कमाल, टी20 रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा कमाल, टी20 रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 26, 2022, 2:08 pm IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपना बना लिया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आने वाले समय में अब जितने भी टी20 सीरीज होंगे उन सब को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जोड़ कर देखा जाएगा। ऐसे में आने वाले सभी मुकाबले भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं । भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत से आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी0 रैंकिंग में भारत को एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 268 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। ऐसे में भारत और दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के 261 अंकों के बीच सात अंकों का फासला हो गया है।

पाकिस्तान के दौरे पर है इंग्लैंड की टीम

दिलचस्प यह है कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है और उसे वहां सात मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम 2-1 की बढ़त के साथ चौथे मैच में जीत के करीब थी, लेकिन आखिरी के ओवरों में उसे उलटफेर का शिकार होकर हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अब लाहौर में तीन मैच खेले जाएंगे, ऐसे में आने वाले समय में आईसीसी रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

आईसीसी की टीम रैंकिंग

टी20 में आईसीसी की टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत 268 अंक के साथ पहले स्थान पर मजबूती के साथ बना हुआ है। जबकि इंग्लैंड की टीम 261 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के 258 अंक हैं और दोनों क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। इनके अलावा न्यूजीलैंड की टीम 252 अंक और ऑस्ट्रेलियाई टीम 250 अंकों के साथ पांचवें और छठे स्थान पर कायम है।

ये भी पढ़ें – वाइट बॉल क्रिकेट में 16000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

Tags:

लेटेस्ट खबरें

स्कॉट आईवियर के नए ब्रांड एंबेसडर बने Aditya Roy Kapur-Ananya Panday, पहली बार विज्ञापन में किया काम
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के हुए दो फाड़? कप्तान हार्दिक पंड्या की हो रही आलोचना
Bihar Politics: बिहार में इंडि गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद पप्पू यादव के बदले बोल, पूर्णिया सीट को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Elections 2024: 44% मौजूदा सांसदों पर आपराधिक केस, 5% अरबपति, क्या कहती है ADR रिपोर्ट
R Madhavan ने रहना है तेरे दिल में की शूटिंग से खास यादें की शेयर, पत्नी को लेकर सुनाया स्पेशल किस्सा
Bill Gates and PM Modi Interaction: बिल गेट्स और पीएम मोदी की खास मुलाकात, नीलगिरि चाय और पश्मीना के साथ दिया ये तोहफा
J&K Avalanche: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भारी हिमस्खलन, कई लोग घायल
ADVERTISEMENT