होम / काबुल में रूसी दूतावास के पास बम धमाका, हादसे में 20 लोगों की मौत, कई गंभीर

काबुल में रूसी दूतावास के पास बम धमाका, हादसे में 20 लोगों की मौत, कई गंभीर

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 5, 2022, 3:09 pm IST

Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। रूसी दूतावास के पास यह धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया के हवाले मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं। साथ कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच चुकी है।

गुजरगाह मस्जिद में भी हुआ था धमाका

आपको बता दें कि हेरात प्रांत की भीड़भाड़ वाली गुजरगाह मस्जिद में भी इससे पहले दो अगस्त शुक्रवार को नमाज क दौरान बम धमाका हुआ था। जिसमें प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी और उनके गार्ड सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी।

इस हमले को लेकर हेरात के पुलिस प्रवक्ता मेहमूद रसोली ने जानकारी दी थी कि 18 लोगों की मौत के अलावा हमले में 23 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। बता दें कि मंदिर पर यह हमला उस दौरान हुआ था जब मुस्लिम अपना धार्मिक सप्ताह मना रहे थे।

लेटेस्ट खबरें