देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। मतदान दस बजे से शुरू हो गया है और पांच बजे तक चलेगा। आज ही वोटों की गिनती व नतीजे आएंगे। एनडीए ने इस बार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया और विपक्ष ने कांग्रेस की नेता मार्गरेट अल्वा को उपराष्टपति पद का उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपराष्ट्रपति के चुनाव में वोट करते हैं। मनोनीत सदस्य भी इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं। मतलब चुनाव में कुल 788 वोट डाले जा सकते है। इसमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 243 सदस्य वोट करते हैं। राज्यसभा सदस्यों में 12 मनोनीत भी हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू, एनडीए के धनखड़, विपक्ष की अल्वा उम्मीदवार

By Mohit Saini
Share
WhatsApp
