होम / उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 12 यात्रियों की मौत, CM ने जताया शोक

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 12 यात्रियों की मौत, CM ने जताया शोक

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 18, 2022, 11:10 pm IST

Uttarakhand, Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि शुक्रवार को यहां एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में एक दर्जन से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो मैक्स में सवार होकर करीब दर्जनभर लोग जिस वक्त जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। कई लोग वहां मदद के लिए भी पहुंचे। पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई, जिसकी टीम राहत अभियान में लगी हुई है। दो लोगों के घायल होने की जानकारी है। इस दुर्घटना की शिकार बुलेरो मैक्स वाहन यूके 076453 वाहन संख्या बताई गई है।

SDRF प्रवक्ता ने कही ये बात

आपको बता दें कि इस सड़क हादसे पर एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा, “चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12 से 13 लोग सवार थे। राहत अभियान जारी है। पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भेजी गई है।”

घटना पर सीएम ने जताया शोक

चमोली की इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील के अंतर्गत उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी, स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का त्वरित रूप से संचालन कर रही है। ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी

इसके साथ ही सीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में ₹2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है। वही घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। साथ ही इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
West Bengal board: पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें सही तारीख व टाइमिंग- Indianews
ADVERTISEMENT