होम / गोभी के पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी, एक बार बनाएंगे, तो बार-बार खाने का करेगा मन

गोभी के पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी, एक बार बनाएंगे, तो बार-बार खाने का करेगा मन

Neha Goyal • LAST UPDATED : September 22, 2022, 12:14 pm IST

इंडिया न्यूज़, Gobhi Pakora Recipe : आप सभी जानते है की बारिश के दिनों में कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो आप कुछ बनाने के बारे में सोचते है। आज हम गोभी के पकौड़े बनाने के बारे में बताएंगे। चाय के साथ पकौड़े चाय का स्वाद डबल कर देते हैं। अगर आप आलू, प्याज के पकौड़े से बोर हो चुके हैं, तो गोभी पकौड़ा रेसिपी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस रेसिपी को झटपट बनाया जा सकता है।

पकौड़ों को पुदीने की चटनी, टोमैटो केचप या अपनी पसंद के किसी अन्य डिप के साथ मिलाएं और आनंद लें। अगर आप पकोड़े खाने के शौकीन हैं तो आप अपने स्वाद के के अनुसार से कुछ मसाले डाल सकते हैं। पकौड़े तलने के लिए सरसों का तेल आमतौर पर सबसे अच्छा ऑप्शन है, हालांकि, आप तलने के लिए अपनी पसंद के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जाने कैसे बनते है।

गोभी के पकोड़े बनाने के लिए सामग्री

  • एक कप बेसन
  • गोभी 250 ग्राम
  • एक चौथाई छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चौथाई छोटा लाल मिर्च पाउडर
  • तीन हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • एक बड़ा चम्मच धनियापत्ती (बारीक कटी हुई)
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल तलने के लिए
  • एक चौथाई छोटा चम्मच चाट मसाला

गोभी के पकोड़े बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में बेसन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, कटी हरी मिर्च और नमक में पानी डालकर मिलाकर घोल बना लें।
  • अब इसके बाद बेसन के घोल को खूब अच्छी तरह फेंटें।
  • बेसन का मिक्सचर। अब इसमें धनियापत्ती मिलाएं। उसके बाद एक बाउॅल में फूलगोभी को टुकड़ों को काटकर और अच्छी तरह धोकर रख लें।
  • इसके बाद मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखें।
  • उसके बाद तेल गर्म हो जाए तो गोभी के टुकड़ों को बेसन के घोल में लपेटकर एक-एक कर तेल में डालें।
  • उसके बाद ठीक इसी तरह एक बार में कम से कम 4-5 गोभी के टुकड़ों को घोल में लपेटकर तेल में डालें औरब्राउन होने तक तले लें। अब गोभी के पकौड़ों को तेल में दोनों तरफ से अच्छी तरह तल लें।
  • पकौड़ो को तलने के बाद प्लेट में निकालकर इन पर चाट मसाला छिड़के और हरी चटनी, सॉस या फिर टमाटर की चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : झटपट बनने वाली अजवाइन और आलू की चाट, जानें इस रेसिपी के बारे में

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana: घर के नींव की चल रही थी खुदाई, तभी मिलीं 300 साल पुरानी विष्णु और लक्ष्मी की मूर्तियां- Indianews
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष बोले, ‘पीएम मोदी मुझे दें मिलने का समय, उन्हें समझाऊंगा कांग्रेस का घोषणापत्र’ – India News
Vastu Shastra: घर में लकड़ी का मंदिर है, तो वास्तु शास्त्र के इन नियमों का रखना चाहिए ध्यान- Indianews
Tesla Layoff: टेक्सास कारखाने में करीबन 2,700 कर्मचारियों की होगी छंटनी, टेस्ला के नोटिस से चला पता – India News
Vaishakh Maas 2024: वैशाख मास की शुरुआत कल से, इस महीने में ये करने से करें परहेज- Indianews
Priyanka Gandhi: ‘मेरी मां का मंगलसूत्र, देश के लिए हुआ कुर्बान…’, पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना – India News
Samsung Galaxy S22: Samsung के इस प्रीमियम फोन का दाम हुआ आधा, लोगों में इसे खरीदने के लिए लगी होड़- Indianews
ADVERTISEMENT