होम / शाम के स्नैक्स के लिए घर पर झटपट तैयार करें हरा चना कबाब, जाने टेस्टी और हेल्दी रेसिपी

शाम के स्नैक्स के लिए घर पर झटपट तैयार करें हरा चना कबाब, जाने टेस्टी और हेल्दी रेसिपी

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 26, 2023, 9:55 pm IST

Hara Chana Kabab Recipe: शाम के समय लगने वाली हल्की भूख के लिए अगर आप कुछ अच्छा और हेल्दी ढूंढ रहें हैं, तो आप घर पर ही काफी झटपट तरीके से हरा चना कबाब बना सकते हैं। मिनटों में तैयार होने वाला यह स्नैक्स बेहद आसान रेसिपी से तैयार होता है। तो यहां जानिए 2 लोगो के खाने के लिए आसान हरा चना कबाब रेसिपी।

सामग्री:

  • एक कटोरी हरा चना
  • 100 ग्राम कटा पालक
  • 8-10 पुदीने के पत्ते
  • हरा धनिया
  • एच चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • दो हरी मिर्च
  • एक चम्मच भुना जीरा
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच गरम मसाला
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चुटकी हींग
  • आधा चम्मच हल्दी
  • 1/2 कप चावल का आटा
  • आधे नींबू का रस
  • तेल (शैलो फ्राई करने के लिए)

विधि:

  • सबसे सभी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंडर में डालकर बारीक पीस लें।
  • अब इसमें चावल का आटा मिलाकर आटा गूंथ लें।
  • इसके बाद इस आटे की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर इसे हाथों की मदद से चपटा कर लें।
  • एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सभी कबाब को इसमें डालकर तलें।
  • इस कबाब को तब तक तलें जब तक यह क्रिस्पी और गोल्डन न हो जाए।
  • तैयार है हरा चना कबाब। इसे चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: GT के नाम दर्ज हुआ IPL 2024 का न्यूनतम स्कोर, DC के खिलाफ 89 रनों पर सिमटी पारी-Indianews
बौद्ध धर्म में क्यों किये जाते है शव के टुकड़े,जाने क्या कहा जाता है इस प्रक्रिया को -Indianews
मेहमानों के सामने डांस करते थे Vicky Kaushal, सनी के गटर में गिरने का किस्सा किया शेयर -Indianews
IPL 2024: T20 World Cup में Rishabh Pant के सेलेक्शन को लेकर बोले केविन पीटरसन, कह दी ऐसी बात
Nestle: नेस्ले भारत में बिकने वाले सेरेलैक की प्रत्येक सर्विंग में मिलाती है 3 ग्राम चीनी, रिपोर्ट में दावा- indianews 
Salman Khan House Firing: पुलिस के हाथ लगा एक और संदिग्ध, आरोपियों के लगातार कर रहा था संपर्क -Indianews
UNSC में भारत को बनाया जाए स्थायी सदस्य, एलन मस्क ने पक्ष में कही ये बड़ी बात-Indianews