होम / अब घर पर ही करें पार्लर जैसा हेयर स्पा, इस तरीके से तैयार करें स्पा क्रीम

अब घर पर ही करें पार्लर जैसा हेयर स्पा, इस तरीके से तैयार करें स्पा क्रीम

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 4, 2023, 11:26 pm IST

How to Make Hair Spa Cream at Home: आजकल स्कैल्प संबंधित समस्या आम हो चुकी है। बदलती लाइफस्टाइल, गलत खानपान, प्रदूषण या अन्य कारणों से बाल रूखे और बेजान होते जा रहें हैं। जिससे हेयर फॉल, डैंड्रफ आदि की समस्या लगातार बढ़ गईं है। बता दें कि बालों की देखभाल करने के लिए हेयर स्पा अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जी हां, आप पार्लर की बजाय घर में ही हेयर स्पा कर सकती हैं। इससे आपके बाल हेल्दी और शाइनी हो सकते हैं। तो यहां जानिए इसे घर पर कैसे तैयार करें।

1. अंडा, शहद और कोकोनट ऑयल

1-2 अंडा, 2-3 चम्मच कोकोनट ऑयल, 1-2 चम्मच शिया बटर, 3 चम्मच शहद ।

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी लें, इसमें अंडे को तोड़ लें।
  • अब इसमें शिया बटर, शहद और नारियल तेल डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें।
  • तैयार है हेयर स्पा क्रीम।

ऐसे लगाएं हेयर स्पा क्रीम

  • बालों को धोकर सूखा लें।
  • फिर बालों में कंघी करें और इसे अच्छी तरह सुलझा लें।
  • अब इसे हल्का गिला करें, फिर होममेड हेयर स्पा क्रीम को अप्लाई करें।
  • जब बाल सूख जाएं, तो शैंपू से धो लें।

2. जैतून का तेल, ग्लीसरीन और एलोवेरा जेल

इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच जैतून का तेल लें। इसमें एलोवेरा जेल, ग्लीसरीन मिलाएं। इस मिश्रण में बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। अब इसे बालों पर अच्छी तरह लगा लें। कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें।

हेयर स्पा के फायदें

  • यह आपके बालों को डीप नॉरिशमेंट करता है।
  • अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो हेयर स्पा कर सकते हैं।
  • हेयर स्पा बेजान बालों में जान डालने का काम करता है।
  • इससे बालों को पोषण मिलता है।

लेटेस्ट खबरें