होम / न्यूजीलैंड में आतंकी वारदात, हमलावर ने चाकू से 6 को किया घायल, एक महिला की मौत

न्यूजीलैंड में आतंकी वारदात, हमलावर ने चाकू से 6 को किया घायल, एक महिला की मौत

Prachi • LAST UPDATED : September 3, 2021, 9:11 am IST

इंडिया न्यूज, वेलिंग्टन:
न्यूजीलैंड में हुई चाकूबाजी की घटना कोई साधारण वारदात नहीं, बल्कि एक आतंकवादी घटना है। जिसकी पुष्टि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के आकलैंड में चाकूबाजी कर एक महिला को मौत के घाट उतारने वाले हमलावर को मार गिराया गया है और अब खुलासा हो रहा है कि वो खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित है। वहीं, अब प्रधानमंत्री ने चाकूबाजी की इस घटना को आतंकी वारदात बताया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी वारदात में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घटना के चश्मदीद ने बताया कि उसने एक शख्स को चाकूबाजी करते हुए देखा। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को लोगों पर चाकू से हमला करते हुए देखा जा रहा है और स्थानीय दुकानदार काफी घबराए हुए इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। आकलैंड की स्थानीय पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि एक व्यक्ति न्यू लिन सुपरमार्केट में घुस गया और कई लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसे गोली मार दी गई है। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। स्थानीय रिर्पोटों में कहा गया है कि अस्पताल ले जाए गए छह मरीजों में से तीन की हालत गंभीर है, एक की हालत काफी ज्यादा गंभीर है, जबकि दो की हालत सामान्य है। वहीं, अब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इस घटना को आतंकी वारदात बताया है। हालांकि, घटना को लेकर अभी सारी जानकारी सामने नहीं आ पा रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरोपी आतंकी श्रीलंका का रहने वाला है और वो आईएसआईएस से प्रभावित था।

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT