होम / तालिबान ने किया नार्वे के दूतावास पर कब्जा, किताबें नष्ट की

तालिबान ने किया नार्वे के दूतावास पर कब्जा, किताबें नष्ट की

Vir Singh • LAST UPDATED : September 9, 2021, 10:33 am IST

इंडिया न्यूज, काबुल :

तालिबान का हर रोज असली चेहरा सामने आ रहा है। अब उसने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित नार्वे के दूतावास पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, नार्वे के दूतावास पर कब्जा करने के बाद तालिबानियों वहां प्रतिष्ठान के अंदर शराब की बोतलें तोड़ीं और किताबों को नष्ट कर दिया है। ईरान में नॉर्वे के राजदूत सिगवाल्ड हाउगे ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, तालिबान ने अब काबुल में नॉर्वे के दूतावास को अपने कब्जे में ले लिया है और उनका कहना है कि बाद में इसे वे हमें लौटा देंगे, लेकिन उससे पहले वहां शराब की बोतलें तोड़ी जा रही हैं और बच्चों की किताबें नष्ट की जा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले तालिबान ने कहा था कि वह दूतावासों सहित विदेशी देशों के राजनयिक प्रतिष्ठानों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है और हिबतुल्लाह अखुंदजादा को पीएम बनाया गया है। तालिबान की कट्टरपंथी अंतरिम सरकार में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक गह मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT