होम / काबुल पहुंचे पाक आईएसआई प्रमुख

काबुल पहुंचे पाक आईएसआई प्रमुख

Vir Singh • LAST UPDATED : September 4, 2021, 9:57 am IST

इंडिया न्यूज, काबुल :

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। तालिबान के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हमीद के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है। पाकिस्तान के पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने ट्वीट कर कहा कि हमीद दोनों देशों के भविष्य पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि डीजी आईएसआई, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद तालिबान के निमंत्रण पर पाकिस्तानी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ काबुल पहुंचे हैं ताकि नई तालिबान सरकार के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों पर चर्चा की जा सके। आईएसआई पर अफगानिस्तान पर कब्जा करने में तालिबान का समर्थन करने का आरोप है। वाशिंगटन में पत्रकारों के साथ बातचीत में भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान का पड़ोसी है और अफगानिस्तान की चुनी हुई सरकार हटाने के लिए पाकिस्तान ने तालिबान का समर्थन किया है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि चुनी हुई अफगान सरकार को सत्ता से हटाने और तालिबान को अफगानिस्तान में एक निर्णायक शक्ति के रूप में स्थापित करने में पाकिस्तान की प्रमुख भूमिका रही है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खुंखार आतंकी संगठन अलकायदा के नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहता है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएस-के और अलकायदा के लगभग सभी विदेशी सदस्य पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं और इन संगठनों के नेता पाकिस्तान में रह रहे हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Vaishakh Maas 2024: वैशाख मास की शुरुआत कल से, इस महीने में ये करने से करें परहेज- Indianews
Priyanka Gandhi: ‘मेरी मां का मंगलसूत्र, देश के लिए हुआ कुर्बान…’, पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना – India News
Samsung Galaxy S22: Samsung के इस प्रीमियम फोन का दाम हुआ आधा, लोगों में इसे खरीदने के लिए लगी होड़- Indianews
Nissan Magnite: 7 लाख से कम बजट में ये है जबरदस्त SUV, इसमें मिलते हैं ये शानदार फीचर्स- Indianews
Tobol Secret Weapon: क्या है टोबोल? कई विमानों को प्रभावित करने वाला रूस का गुप्त हथियार – India News
India Post Recruitment 2024: 10वीं पास पर डाक विभाग में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी- Indianews
Andhra Student Dies: किर्गिस्तान में आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, झरने में फंसने की वजह से हुई घटना – India News
ADVERTISEMENT