होम / काबुल से आए 35 लोगों को कोविड सेंटर से मिली छुट्टी

काबुल से आए 35 लोगों को कोविड सेंटर से मिली छुट्टी

India News Editor • LAST UPDATED : September 9, 2021, 11:03 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले महिने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को वहां से एयरलिफ्ट किया जा रहा है। जिसके चलते सैकड़ों लोगों का वहां से निकाला गया है। कोरोना संक्रमण के चलते पहले इनको कोविड केयर सेंटर ले जाया जा रहा है। वहां पर क्वारंटाइन करने के बाद उन्हें उनके घरों में भेजा जा रहा है। इसी के चलते पिछले महा लाए गए 35 लोगों जिनमें 11 नेपाली नागरिक शामिल हैं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। वे 14 दिन तक केंद्र में क्वारंटाइन में रहे थे। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि इसके साथ ही अफगानिस्तान से लाए गए 113 लोगों को अब तक छुट्टी दे दी गई है। ये लोग आईटीबीपी के केंद्र में अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन में थे। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विदेश से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा कि जिस ग्रुप को केंद्र से छुट्टी दी गई है उनमें 24 भारतीय और नेपाल के 11 नागरिक शामिल हैं।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT