होम / Britain की संसद में बदला ड्रैस कोड, सांसदों को प्रोफेशनल आउटफिट में आने के आदेश

Britain की संसद में बदला ड्रैस कोड, सांसदों को प्रोफेशनल आउटफिट में आने के आदेश

India News Editor • LAST UPDATED : September 6, 2021, 9:10 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Britain में अब से वर्चुअली संसद का काम नहीं होगा। कोरोना के केस काफ कम होने पर यह फैसला लिया गया है कि सोमवार से सभी सांसद सदन लौटेंगे। वे अब देश के मुद्दों और योजनाओं पर आमने-सामने चर्चा करेंगे।
वहीं स्पीकर सर लिंडसे हॉयल ने संसद में प्रवेश के लिए कुछ नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इसमें हाउस आॅफ कॉमन्स में व्यवहार और शिष्टाचार के नियम अपडेट किए हैं। इसके तहत सांसदों से प्रोफेशनल आॅउटफिट पहनने को कहा गया है। उन्हें जीन्स, चिनोस और स्पोर्ट्सवियर आदि से बचने की सलाह दी गई है। स्पीकर ने कहा है कि सांसद कैजुअल शूज की बजाय उपयुक्त जूते पहनें। इसके अलावा पुरुषों को टाई और जैकेट पहनने को कहा गया है।

मोबाइल और ताली बजान पर भी रोक

संसद में चर्चा के दौरान सांसद मोबाइल वअन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ताली भी नहीं बजा सकेंगे। हॉयल का मानना है कि बहस का बहुत सा समय इसी में चला जाता है। सदन में मौजूद रहते हुए गीत गाने या भजन-कीर्तन की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट खबरें