होम / UP Politics: अखिलेश यादव से मिले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, आते ही दी ऐसी प्रतिक्रिया

UP Politics: अखिलेश यादव से मिले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, आते ही दी ऐसी प्रतिक्रिया

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 12, 2022, 7:12 pm IST

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में थर्ड फ्रंट की चर्चा चल रही है ऐसे में कभी नीतीश कुमार थर्ड फ्रंट की अगुवाई करने वाले नेता माने जाते हैं तो कभी ममता बनर्जी आज लखनऊ में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादवके बहुत करीबी थे।

जानिये थ्रड फ्रंट को लेकर क्या कहा?

नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बहुत चाहता था कि मुलायम सिंह यादव भारत के प्रधानमंत्री बने लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, उन्होंने बताया कि वो नेता जी के साथ ही सांसद में बैठा करते थे उन्होंने बताया कि वो मुलायम सिंह यादव के निधन पर नहीं आ सके थे इसलिए वो आज आए हैं, फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि मैं यहां अपने बेटे की तरफ से अपनी तरफ से और अपनी पार्टी की तरफ से आया हूं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने यहां शोक मनाया और साथ ही मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी करी गई।

देश में महंगाई बहुत है- फारूक अब्दुल्ला 

जब उनसे पूछा गया कि क्या नई पीढ़ी में अखिलेश यादव जैसा कोई नेता थर्ड फ्रंट की अगुवाई कर सकता है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में इस बात पर चर्चा करेंगे देश की मौजूदा समस्याओं पर उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बहुत है।

ये भी पढ़े- Money Laundering: मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गुजरात में पड़ी रेड, 96 लोग गिरफ्तार

लेटेस्ट खबरें