Lal Bahadur Shastri: आज 2 अक्टूबर को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। आज 2 अक्टूबर रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि “सादगी और निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है।”
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary
(source: DD) pic.twitter.com/FTwww9foal
— ANI (@ANI) October 2, 2022
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।” प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक विजय घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने इस दौरान की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं।
At Vijay Ghat, paid tributes to Lal Bahadur Shastri Ji, who has made indelible contributions to India’s history. pic.twitter.com/5MsU8lVPd7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
प्रधानमंत्री संग्रहालय में शेयर की गईं झलकियां
पीएम मोदी ने दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ में शास्त्री की गैलरी की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं। जिसमें शास्त्री की जीवन यात्रा के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों को भी दिखाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इस संग्रहालय का दौरा करने को लेकर भी आग्रह किया है।
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म साल 1904 में 2 अक्टूबर को हुआ था। उनकी जन्मतिथि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ मेल खाती है। शास्त्री वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
Also Read: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कई अन्य नेता रहे मौजूद