होम / Numerlogy: धन जमा करने में होते हैं माहिर मूलांक 2 के जातक, जाते कुछ रोचक तथ्य

Numerlogy: धन जमा करने में होते हैं माहिर मूलांक 2 के जातक, जाते कुछ रोचक तथ्य

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 30, 2022, 4:29 pm IST

आज हम मूलांक 2 के बारे बात करेंगे, अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 बनता है। मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव अत्यधिक शांत होता है। इस मूलांक के जातक तन के साथ-साथ मन से भी खूबसूरत होते हैं। साथ ही ये सुंदर लोगों की ओर जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 2 के जातको से जुड़ी कुछ खास बातें-

बुद्धिमान होते हैं मूलांक 2 के जातक

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातक मन के धनी होते हैं। ये लोग बौद्धिक कार्यों में ज्यादा सफल साबित होते हैं इनका बुद्धि चातुर्य अच्छा होता है, अपने इस गुण की वजह से मूलांक 2 के लोग दूसरों से ज्यादा सम्मान पाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल निराश नहीं होते।

धन जमा करने में होते हैं माहिर

मूलांक 2 के जातक धन जमा करने में माहिर होते हैं। सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार में ये खूब नाम कमाते हैं। संगीत, गायन, लेखन, कला आदि क्षेत्रों में भी ये अच्छा कर सकते हैं।

इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता

अच्छी छवि और मधुर वाणी की वजह से इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं। वहीं जिन जातकों का कर्मक्षेत्र क्रिएटिविटी से जुड़ा होता है, वह प्रसिद्धि हासिल करने में सक्षम होते हैं। मूलांक के कुछ लोगों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी देखी जाती है। ये तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं। ये जल्दी से किसी बात के लिए नहीं कह पाते हैं। साथ ही इनका स्वभाव भी थोड़ा परिवर्तनशील होता है।

सूचना-यहां दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर ही आधारित है, इंडिया न्यूज ऐसे किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को मानने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़े- Numerlogy: कैसा होता मूलांक 9 वालों का स्वभाव, जानें पूरा स्वभाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mehandipur Balaji Mandir: इस वजह से घर नहीं लाते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद, जानें इसका रहस्य -Indianews
घर की इस दिशा में लगाना चाहिए हनुमान जी की तस्वीर, बुरी शक्तियां घर में नहीं करेंगी प्रवेश -Indianews
Father Drives Car Over Kid: पिता की चूक से गई बच्चे की जान, कार के नीचे दबा डेढ़ साल का बच्चा
CSK VS LSG Toss Update : लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews
दोस्ती खत्म करने गई हिन्दू लड़की पर मुस्लिम लड़के ने किया हमला, नेहा हिरेमठ की हत्या के बाद डरी हुई थी युवती
IPL 2024, CSK VS LSG Live Score : चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट
RBI Bulletin: देश में फिर बढ़ेगी महंगाई! रिजर्व बैंक के बुलेटिन में हुआ जिक्र
ADVERTISEMENT