होम / Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ सुहागिनें भूलकर भी ना करें ये काम, जाने पूरी बात

Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ सुहागिनें भूलकर भी ना करें ये काम, जाने पूरी बात

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 22, 2022, 4:39 pm IST

पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ के लिए शादीशुदा स्त्रियां करवा चौथ का व्रत रखती है। इसलिए इस दिन कुछ ऐसे कार्य है जो सुहागिनों को नहीं करना चाहिए, वरना व्रत व्यर्थ चला जाता है। शास्त्रों में करवा चौथ के दिन कुछ कार्य करने की मनाही है इससे व्रत का प्रभाव कम हो जाता है और महिलाओं को पूर्ण फल नहीं मिलता। आइए जानते हैं एसे कार्यो के बारे में-

करवा चौथ के दिन सुहागिनें क्या न करें- 

1.सिलाई-कढ़ाई – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रती को इस दिन किभी भी धारदार चीजों का इस्तेमालन नहीं करना चाहिए। इस दिन सिलाई-कढ़ाई जिसमें कैंची का उपयोग होता है उसका उपयोग ना करें। ऐसा करना अपशगुन माना जाता है।

2.सुहाग की वस्तु – करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है। ध्यान रखे की इस दिन सुहाग की कोई वस्तु पहनते समय टूट जाए तो उसे कूड़दान में न फेंके। इन्हें बहते जल में बहा दे। साथ ही इस दिन किसी से उधार लेकर मांग में सिंदूर बिल्कुल न लगाएं और न ही अपना सिंदूर और श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को दें।

3.देर तक न सोएं – करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खानी चाहिए। करवा चौथ में देर तक न सोएं साथ ही दिन के समय भी सोना नहीं चाहिए। इस व्रत में सरगी का विशेष महत्व है। देर तक सोने से सरगी खाने का समय निकल सकता है।

4.सफेद चीजों का दान वर्जित – करवा चौथ सुहाग का त्यौहार है इस व्रत में सुहाग से जुड़ी वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन सफेद रंग की चीजों (दूध, दही, चावल, सफेद मिठाई)  का दान बिल्कुल ना करें।

5.विवाद न करें – करवा चौथ व्रत का फल तभी मिलता है जब स्त्री का पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति में हो। इस दिन किसी को अपशब्द न कहें, विवाद से दूर रहे। खासकर पति से वाद-विवाद न करें, ये बात पति पर भी पूरी तरह से लागू होती है।

ये भी पढ़ेNIA Raid in MP: उज्जैन में भी एनआईए का छापा, PFI का एजेंट गिरफ्तार

लेटेस्ट खबरें

RR vs DC, IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी पटखनी, दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
ADVERTISEMENT