होम / Gujarat Elections: पीएम मोदी करीब 25 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, आज से इन रैलियों का होगा आगाज

Gujarat Elections: पीएम मोदी करीब 25 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, आज से इन रैलियों का होगा आगाज

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 19, 2022, 9:28 am IST

Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है। इसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी गुजरात चुनाव के चलते प्रदेश भर में कुल 25 रैलियों को संबोधित करेंगे। बड़े पैमाने पर पीएम की रैलियों की योजना बनाई गई है। जिसे लेकर लगातार जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 20 नवंबर को सौराष्ट्र दौरे पर जाएंगे। जहां पर वह अमरेली, बोटाड, वेरावल और धोराजी में इन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर वलसाड जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं और संगठन ने खास तैयारियां की हैं। वलसाड की पारडी विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कनु देसाई ने आज शनिवार को होने वाले रोड शो के रूट का निरीक्षण किया है।

खास तैयारियों में जुटी भाजपा 

बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 90 पीएसआई, 17 डीएसपी, 9 एसपी और 40 पीआई सहित 15000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनाव प्रचार में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसके साथ ही पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों का नाम की भी घोषणा की है। मिली खबर के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुजरात चुनाव के लिए रैलियां करने पहुंच सकते हैं।

Also Read: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

Also Read: कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आने से 3 जवान शहीद, 56 आरआर यूनिट के थे तीनों जवान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT