डिजाइनर कुर्ता विद पैंट
आजकल एंब्रॉयडरी और गोटा वर्क का ट्रेंड काफी चलन में है और यह काफी लाइट वेट होता है, मगर दिखने में यह सलवार कमीज को हैवी लुक देता है।
इस तरह का वर्क वेल्वेट, सिल्क और कॉटन फैब्रिक पर देखा जा रहा है। आपको बाजार में इस तरह की सलवार कमीज की अच्छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
कश्मीरी सलवार कमीज
वैसे भी आजकल कश्मीरी थ्रेड वर्क को हम महिलाओं के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी से लेकर सलवार कमीज तक में आपको कश्मीरी एंब्रॉयडरी देखने को मिल जाएगी।
कश्मीरी एंब्रॉयडरी के साथ गोटा वर्क, कट दाना वर्क और सीक्वेंस वर्क भी बहुत अच्छा लगता है। आपको बाजार में रेडीमेड कश्मीरी एंब्रॉयडरी वाले फैब्रिक मिल जाएंगे, आप इन्हीं से अपने लिए सलवार कमीज या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे फ्लोर लेंथ अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं।
डिजाइनर अनारकली सूट
इस तरह के सिंपल अनारकली सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को ज्यादा बेहतर बना सकती हैं।
आपको बाजार में इससे मिलते-जुलते अनारकली सूट मिल जाएंगे, मगर आप चाहें तो अनारकली सूट को आप किसी लोक फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं।