होम / Fashion Tips: फैशन में टॉप पर है हरा रंग, एथनिक लुक में इस तरह करें शामिल

Fashion Tips: फैशन में टॉप पर है हरा रंग, एथनिक लुक में इस तरह करें शामिल

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 23, 2023, 7:13 pm IST

ग्रीन कलर आजकल हम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है ग्रीन कलर में न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एथनिक आउटफिट्स को भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें ग्रीन आउटफिट्स में देखा जा रहा है इनमें से कुछ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं तो कुछ एथनिक लुक में अगर आप ग्रीन कलर में अपने लिए एथनिक लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट ग्रीन एथनिक आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जिनसे आप स्टाइल टिप्‍स ले सकती हैं-

इंडो-वेस्टर्न लुक

इस तस्‍वीर में रकुल प्रीत इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं रकुल ने ‘द लिटिल ब्‍लैक बो’ फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ बांधनी प्रिंट वाला प्लाजो पहना हुआ है और ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की एथनिक जैकेट कैरी की है।

रकुल का यह लुक बहुत ही डिफरेंट नजर आ रहा है अगर आपको भी ग्रीन कलर में इंडो-वेस्टर्न लुक की तलाश है तो आप इस तरह के लुक को अपने अंदाज में कस्टमाइज करके कैरी कर सकती हैं।

आप अगर ब्रालेट ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो उसकी जगह पर आप क्रॉप टॉप भी क्‍लब कर सकती हैं, साथ ही आप ब्लेजर की जगह पर श्रग या केप भी पहन सकती हैं।

green clothes in fashion

लहंगा स्कर्ट लुक

इस तस्‍वीर में जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की लहंगा स्कर्ट पहनी है, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की है इस लहंगा स्कर्ट के साथ जाह्नवी ने स्‍टाइलिश चोली भी पहनी हुई है आप चाहें तो इस तरह की लहंगा स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती है।

 

बाजार में आपको इस तरह की लहंगा स्‍कर्ट में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और आप इस तरह की स्कर्ट किसी अच्‍छे टेलर से स्टिच भी करवा सकती हैं।

आप क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक से इस तरह की लहंगा स्कर्ट बनवा सकती हैं।

style tips for green colour outfits

सिल्क लहंगा

बनारसी सिल्क लहंगा काफी समय से ट्रेंड में है और इस तरह का लहंगा घर पर रखी किसी पुरानी साड़ी से ही बनवा सकती हैं अगर आपको ग्रीन सिल्क लहंगा कैरी करना है, तो आपको इस तस्‍वीर को देखना चाहिए एक्ट्रेस शायनी गुप्ता ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ हैं।

आप अगर पूरा ग्रीन लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ग्रीन लहंगे के साथ रेड, पिंक और येलो बनारसी सिल्क फैब्रिक की चोली कैरी कर सकती हैं।

बाजार में तो आपको इस तरह का लहंगा मिल ही जाएगा, मगर आप किसी अच्छे फैशन डिजाइनर से भी ऐसा लहंगा स्टिच करवा सकती हैं।

green outfits for ladies

लेटेस्ट खबरें

एक बार फिर पोस्टपोन हुई आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान की फिल्म Metro In Dino, अब इस तारीख को होगी रिलीज -Indianews
IPL 2024: यह किस अंदाज में MS Dhoni का स्वागत कर रहे हैं LSG के फैंस, अपनी ही टीम को हराने के लिए लगाई गुहार
Lok Sabha Election 2024: अलग क्षेत्र की मांग को लेकर यहां हो रहा चुनाव का बहिष्कार, 6 जिलों में लगभग 0% मतदान
IPL 2024: एक बार विवादों में फंसी मुंबई इंडियंस, कोच मार्क बाउचर ने डगआउट से किया रिव्यू के लिए इशारा
Scientist Research: वैज्ञानिकों ने समुद्री ‘राक्षस’ का लगाया पता, 20 करोड़ साल पहले समंथर पर था राज 
IPL 2024: क्या CSK के खिलाफ वापसी करेंगे Mayank Yadav, LSG के कोच ने दिया बड़ा अपडेट
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘मैंने इंडिया गठबंधन बनाया है, कांग्रेस पर अपना वोट बर्बाद न करें