कुंदन डिजाइन इयररिंग्स
बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स लहंगे और साड़ी जैसे ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। इस तरह के ड्राप इयररिंग्स के साथ आप गले में कुछ भी पहनना अवॉयड करें। केवल आप चाहे तो मंगलसूत्र कैरी कर सकती हैं। मंगलसूत्र के लिए भी आप छोटे साइज और चैन वाला डिजाइन ही चुनें। ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको करीब 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के बीच आसानी से मिल जाएंगे।
झुमकी डिजाइन इयररिंग्स
झुमकी हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें आपको इसमें साउथ इंडियन से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स आप सूट या सिल्क साड़ी के साथ ट्राई करें। इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
स्टड्स इयररिंग्स इयररिंग्स
स्टड्स इयररिंग्स लगभग सभी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आप रोजाना या किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसे अमेरिकन इयररिंग्स आपको करीब 200 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। देखने को कैरी करने में इस तरह के इयररिंग्स काफी क्लासी लुक देते हैं।
बाली डिजाइन इयररिंग्स
बाली डिजाइन एवरग्रीन रहा है। इस तरह में आपको कुंदन से लेकर स्टोन तक में तरह-तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसे इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे इयररिंग्स को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।