होम / एक बार फिर पैर पसार रही कोरोना महामारी, दिल्ली में इतने नए मामले आए सामने

एक बार फिर पैर पसार रही कोरोना महामारी, दिल्ली में इतने नए मामले आए सामने

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 28, 2022, 11:21 am IST

Corona Update: कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पैर तेजी के साथ पसार रही है। बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद राजधानी दिल्ली में बीते दिन मंगलवार को कोविड के 16 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

इतनी हुई कोविड संक्रमितों की संख्या

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,007,175 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 26,521 बनी हुई है।

सिसोदिया ने किया अस्पताल का दौरा 

वहीं मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। जहां उन्होंने अस्पताल में बिस्तर और अन्य चीजों की उपलब्धता सहित तैयारियों का आकलन किया। बता दें कि इतना ही नहीं सिसोदिया के पास स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है।

Also Read: Jammu-Kashmir: सिधरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, 2-3 आतंकी हुए ढ़ेर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT