होम / Christmas 2022: क्रिसमस पर इन बाजारों में दिखा सन्नाटा, कोरोना को लेकर लोगों में चिंता

Christmas 2022: क्रिसमस पर इन बाजारों में दिखा सन्नाटा, कोरोना को लेकर लोगों में चिंता

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 26, 2022, 7:40 am IST

Christmas 2022: क्रिसमस के मौके पर दिल्ली में बड़ी धूम देखने को मिली। बाजारों में काफी रौनक दिखाई दी। साथ ही लोगों में खासा-उत्साह देखने को मिला। दिल्ली के सभी छोटे बड़े चर्च में क्रिसमस के दिन भीड़-भाड़ वाला माहौल देखने को मिला। वहीं लगातार बढ़ती कोरोना महामारी ने क्रिसमस के त्यौहार की रौनक में कहीं न कहीं खलन डाल दिया है। बढ़ते कोरोना को लेकर लोगों में चिंता भी देखने को मिली।

दिल्ली में मनाया गया क्रिसमस

दिल्ली के मॉल्स, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट आदि फेमस जगहों पर बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हुए नजर आए। दिल्ली की इन चर्चित जगहों पर कोरोना से बेफिक्र होकर लोग क्रिसमस पर बड़ी संख्या में घूमते और जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं कोविड के चलते कई बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ भी दिखाई दिया।

क्रिसमस पर दिखा सन्नाटा

इन बाजारों के दुकानदारों ने क्रिसमस के मौके पर पसरे सन्नाते को लेकर कहा कि कोरोना के कारण कहीं न कहीं लोगों के मन में एक डर भी है। जिसके चलते लोगों ने अपने घरों में बंद रहकर क्रिसमस मनाना पसंद किया। आपको बता दें कि वैसे तो दिल्ली के लगभग सभी बाजारों में रविवार को खासी भीड़ देखने को मिलती है। मगर क्रिसमस के दिन काफी कम संख्या में लोग इन बाजारों में पहुंचे। दिल्ली का पश्चिमी उत्तम नगर स्थित आर्य समाज रोड के मार्केट में सन्नाटा देखने को मिला।

Also Read: Christmas Eve: राजधानी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, सभी चर्च में दिखी रौनक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT