होम / Chole Bhature Recipe: सर्दियों में सुबह के नाश्ते में इस तरह बनाएं छोले भटूरे, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Chole Bhature Recipe: सर्दियों में सुबह के नाश्ते में इस तरह बनाएं छोले भटूरे, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Divya Gautam • LAST UPDATED : December 6, 2022, 6:18 pm IST

छोला भठूरा एक नार्थ इंडियन डिश है जिसको आप दिन के किसी भी वक्त खा सकते हैं इसे कई बार लोग लस्सी के साथ नाश्ते के रूप में इसे खाते हैं आप चाहें तो भठूरे को बनाने के लिए कोई भी आटा यूज कर सकते हैं, पर विशेष तौर पर भठूरे, मैदे के आटे के ही अच्छे लगते हैं हम आज आपके लिए इस डिश को बनाने की एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं- 

छोले भटूरे की आवश्यक सामग्री

मैदा और रवा

चीनी

बेकिंग सोडा

नमक

तेल

दही

छोले

इलायची, बड़ी इलायची

घी

जीरा

दालचीनी

लौंग

अदरक लहसुन पेस्ट

टमाटर

कसूरी मेथी धनिया पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

गर्म मसाला

अदरक पाउडर और अमचूर

Chole Bhature Recipe in Hindi - छोले भठूरे रेसिपी by Sonia Goyal

छोले भटूरे की विधि-

हम सबसे पहले भठूरा बनाने से शुरूआत करते हैं  इसके लिए एक बड़े बर्तन में मैदा, रवा, चीनी, बेकिंग सोडा, नमक, तेल, दही डालें और सभी चीजों को सही से मिला लें और पानी की मदद से इसे गूंथ लें।

फिर इसे कवर करके कम से कम 2 घंटे के लिए रख दें अब आपका भठूरा बनाने के लिए तैयार है आटे में से एक छोटी सी लोई काटे और उसे सही से बेल लें।

अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें, फिर उसमें भठूरे को डालें और गोल्डन होने तक तलें।

इस तरह से सारे भठूरे तैयार कर लें।

अब छोले बनाने के लिए रात के भीगे हुए चने को कूकर में बेकिंग सोडा, नमक और पानी डालकर उबाल लें, फिर एक कढ़ाई में तेल डालें और गर्म होने दें

इसके बाद इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी, लौंग, जीरा, दालचीनी, और कसूरी मेथी डाले और फ्राई करें

उसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट, प्याज को डालकर भूने और उसके भूनने के बाद धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अदरक पाउडर, नमक और अमचूर डाले और फ्राई करें

आखिरी में इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और मिलाएं अब इसमे उबले हुए छोले डालें और पानी डाले, फिर इसे 10 मिनट के लिए पकाएं

छोले भी तैयार है अब छोले भठूरे को साथ में गर्मा-रग्म सर्व करें।

छोले भटूरे बनाने की विधि Chole Bhature Recipe in Hindi

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT