होम / India News Manch Jyotiraditya Scindia देश में दोगुना होगी हवाई अड्डों की संख्या

India News Manch Jyotiraditya Scindia देश में दोगुना होगी हवाई अड्डों की संख्या

Sameer Saini • LAST UPDATED : December 16, 2021, 4:00 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

India News Manch Jyotiraditya Scindia देश के सभी मुद्दों को लेकर राजधानी दिल्ली के इम्पीरियल होटल में गुरुवार को इंडिया न्यूज मंच प्रदान किया गया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योत्रादित्य सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों तक नागरिक उडययन सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों के लिए हवाई यात्रा सुगम बनाने के लिए काम किए हैं। पिछले 7 साल में 65 हवाई अड्डे बनाए गए हैं। कुछ ही वर्षों में लोग रेल से अधिक हवाई यात्रा करेंगे और आम लोग का सपना हवाई यात्रा करने का पूरा होगा।

200 से अधिक होगी हवाई अड्डों की संख्या (India News Manch Jyotiraditya Scindia)

सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना वर्ष 2023-24 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना करके 200 से अधिक करने की है। केंद्र की राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से प्रत्येक जिले में कम से कम एक हेलीपोर्ट स्थापित करने की योजना है।

विमानन ईंधन पर वैट कम करने की अपील (India News Manch Jyotiraditya Scindia)

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हवाई यात्रा को आसान और सस्ता करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब विमान का ईंधन सस्ते में उपलब्ध हो, जिसके लिए विमानन ईंधन पर वैट कम करने की जरूरत है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विमानन ईंधन पर वैट कम करने की अपील की।

सरकार किसी पीएसयू को नहीं बेच रही (India News Manch Jyotiraditya Scindia)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने 35 पीएसयू का विनिवेश किया है और आज वह पीएसयू को लेकर जनता में गलतफैमियां पैदा कर रही है। सरकार किसी भी पीएसयू को नहीं बेच रही, बल्कि उसे कंपनियों को लीज पर दे रही है।

Watch Live Event Here 

India News Manch Jyotiraditya Scindia

Also Read : India News Manch Kashmir Issues आतंकी कभी-कभी डर पैदा करने के लिए नागरिकों को निशाना बनाते हैं : केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह
Also Read : India News Manch Jyotiraditya Scindia 7 सालों में हमारी सरकार ने बनाए 65 हवाई अड्डे : ज्योतिरादित्य माधव राव सिंधिया
Also Read : India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें