होम / इंडिया न्यूज़ हरियाणा के मंच पर ‘हम महिलाएं’ कार्यक्रम में बोलीं Babita Tyagi- आज युवा पीढ़ी को दिशा दिखाने वालों की कमी

इंडिया न्यूज़ हरियाणा के मंच पर ‘हम महिलाएं’ कार्यक्रम में बोलीं Babita Tyagi- आज युवा पीढ़ी को दिशा दिखाने वालों की कमी

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 1, 2022, 9:35 am IST

(इंडिया न्यूज़, Babita Tyagi on the stage of India News Haryana): पानीपत के समालखा में बुधवार को इंडिया न्यूज़ हरियाणा पर ‘हम महिलाएं’ कार्यक्रम संचालित हुआ था। इस कार्यक्रम कई महिलाओं ने मंच के जरिए अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में शामिल हुई शिक्षाविद बबीता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि युवा वर्ग को आज दिशा दिखाने वालों की कमी।

मंच के जरिए उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले हमारे आस पड़ौस में बुजुर्ग या फिर हमारे परिवार के बड़े सदस्य हमें अच्छे बुरे के बारे में बताते थे। आज स्थिति यह है कि परिवार में मां बाप को भी पता नहीं होता कि बच्चे क्या कर रहे हैं। जिससे समाज में मार्गदर्शन की कमी आई है।

आगे बबिता त्यागी ने कहा कि, अभिभावकों, अध्यापकों को यह जिम्मेदारी संभालनी होगी कि युवा वर्ग को सही दिशा दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में पहले की अपेक्षा ज्यादा ऊर्जा व ताकत है। इन्हें केवल सही दिशा दिखाने की जरुरत है इसके बाद ये हमारे से ज्यादा अच्छे तरीके से अपने लक्ष्य हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि ऊंचे लक्ष्य तय करने के साथ-साथ युवा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति भी समझें। उन्होंने कहा कि गरीबी को काटने का तरीका शिक्षा ही है।

अंको के पीछे न भागे युवा

बबिता त्यागी ने इंडिया न्यूज़ मंच के जरिए युवाओं को संदेश दिया कि वे केवल अंकों के पीछे न भागें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अंकों के साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ाएं। जिससे उनके व्यक्तित्व में निखार आए। उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि बच्चों में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने की होड़ रहती है। जिससे वे आजकल तनाव में नजर आ रहे हैं। बच्चे मानसिक व शारीरिक अवसाद के शिकार हो रहे हैं। जिससे समाज का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को परिवार की परिभाषा समझाने की बहुत ज्यादा जरूरत है। बच्चों को ईमानदार, समझदार बनाने की जरूरत है ताकि समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

शिक्षकों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है

इस कार्यक्रम के जरिए बबीता त्यागी ने पूरे शिक्षक समाज को ये आह्वान किया कि हमें बच्चों में ऐसे गुण विकसित करने चाहिए जिससे वे जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का बेहतर तरीके से सामना कर सकें। बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में शिक्षक की सबसे ज्यादा भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऐसे बच्चे तैयार करने होंगे जो जिंदगी में नाकामयाबी मिलने पर आत्महत्या के बारे में न सोचें। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने लक्ष्य पर मजबूती के साथ खड़े रहना होगा। उन्हें फब्तियों को अनसुना करके आगे बढ़ना होगा।

असली भारत गांव में बसता है

इंडिया न्यूज़ हरियाणा के मंच से ‘हम महिलाएं’ कार्यक्रम में बबीता त्यागी ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक गांवों का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहाकि आज भी देश के सैंकड़ों गांव ऐसे हैं जहां पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। जहां लोगों को उपचार करवाने के लिए कई मील का सफर तय करना पड़ता है। जहां बच्चों की शिक्षा के लिए कोई स्कूल नहीं है। उन्होंने कहा कि जबतक उन गांवों तक विकास की रोशनी नहीं पड़ती तब तक विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता।

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को एक और झटका, शिवराज पाटिल चाकुरकर की बहू बीजेपी में होंगी शामिल
K Padmarajan: 238 बार चुनाव में मिली हार, इलेक्शन किंग से दुनिया में मशुहार, लोकसभा 2024 चुनाव में यहां से लड़ने की तैयारी
Katas Raj Temples: पाकिस्तान का यह हिंदू मंदिर बेहद है खास, भगवान शिव के आंसुओं से बने झील में स्थित
Kangana Ranaut ने अपने चुनावी मुद्दों का किया खुलासा, कहा- हीरोइन नहीं बहन और बेटी समझिए
Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में सात लोग दोषी करार, अतीक अहमद का भी नाम शामिल
Arvind Kejriwal: केजरीवाल का टाइम लिमिटेड, मैडम पद के लिए तैयारी कर रहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का हमला
Ananya Panday ने BFF Suhana Khan को दी ये बड़ी सलाह, बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को लेकर कही ये बात
ADVERTISEMENT