होम / Beneficial Bathua सर्दियों में कैसे फायदेमंद है बथुआ

Beneficial Bathua सर्दियों में कैसे फायदेमंद है बथुआ

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : December 18, 2021, 12:37 pm IST

Beneficial Bathua : जाड़े के मौसम में बाजार में साग सब्जियों की भरमार लग जाती है। लेकिन इन सबमें सबसे अधिक फायदेमंद बथुआ साग है। इसे अमूमन सभी घरों में किसी न किसी रूप में पकाया और खाया जाता है। इसे कई बिमारियों को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। बथुआ एक ऐसा साग है जिसमें आयरन, मैग्नेसियम, फाइबर, विटामिन ए,सी और बी काम्प्लेक्स आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इसका सेवन जाड़े में अच्छा होता है।

इसमें पानी की मात्रा और फाइबर भी सबसे अधिक होता है। अधिकतर कैल्शियम के लिए हम दूध का सेवन करते है, जबकि बथुआ में 309 मिलीग्राम कैल्शियम होता है। बथुए में अमीनों एसिड की मात्रा अधिक होने की वजह से यह नई कोशिकाओं को बनाने और उसे रिपेयर करने में मदद करती है।

बथुए में कम मात्रा में कैलोरी होने की वजह से ये किसी के लिए भी फायदेमंद होता है। बथुआ के पत्ते मुंह के छाले को कम करती है। बथुए को पानी में उबालकर उसके पानी से सर धोने पर केशों में मोयास्चराइजर बढ़ती है।

READ ALSO : Benefits of Applying Cream and Turmeric मलाई और हल्दी स्किन पर लाये ग्लो

रक्तपित्त की समस्या में लाभ Beneficial Bathua

नाक-कान आदि अंगों से खून बहने की स्थिति में बथुआ के बीजों का चूर्ण बना लें। इसे मधु के साथ सेवन करें। इससे रक्तपित्त में लाभ होता है।

दांतों के दर्द में बथुआ का प्रयोग Beneficial Bathua

दांत में दर्द हो रहा हो तो बथुआ के बीज का चूर्ण बनाकर दांतों पर रगड़ें। इससे दांत का दर्द तो ठीक होता ही है, साथ ही मसूड़ों की सूजन भी कम हो जाती है। बथुआ के पत्तों को उबालकर पीस लें। इसे सूजन वाले अंग पर लगाने से सूजन कम हो जाती है।

पेट में कीड़े होने पर Beneficial Bathua

पेट में कीड़े हो जाने पर बथुआ का उपयोग लाभ पहुंचाता है। बथुआ के रस में नमक मिलाकर पिएं। इससे पेट के कीड़े खत्म होते हैं। बथुआ के पत्ते में केरिडोल होता है, जिसका प्रयोग आंतों के कीड़े एवं केंचुए को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।

कब्ज की समस्या Beneficial Bathua

कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए बथुआ के पत्तों की सब्जी बनाकर खाएं। इससे कब्ज के साथ-साथ बवासीर, तिल्ली विकार, और लिवर के विकारों में लाभ मिलता है।

यह सेल्स को रिपेयर Beneficial Bathua

हमारे शरीर में लाखों-करोड़ो सेल्स होती है जो शरीर के सभी फंक्शन को पूरा करने में मदद करती है। इन सेल्स के डैमेज होने के कारण आपके शरीर के कई अंग ठीक तरीके से फंक्शन नहीं कर पाते हैं। हालांकि बथुए में अमिनो एसिड्स होते हैं जो हमारे शरीर के सेल्स को बनाने में और इन्हें रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं।

खून को साफ करता है Beneficial Bathua

अनहेल्दी ईटिंग के कारण और शरीर को डिटॉक्स ना करने से खून में गंदगी और टॉक्सिन जमा हो सकते है इसलिए खून को साफ रखना जरूरी है। बथुआ हमारे खून को साफ और शुद्ध करता है और साथ ही हमें मुलायम और साफ स्किन पाने में मदद करता है। यह हमारी त्वचा पर होने वाले दाने और मुंहासों को कम कर सकता है।

Beneficial Bathua

READ ALSO : Benefits of Neem-karele and Jamun Juice नीम-करेले और जामुन के जूस शारीरिक समस्या के लिए फायदेमंद हैं।

READ ALSO : Benefits of Nutmeg जायफल के फायदे क्या होते है

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

LSG vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रखा 177 रन का लक्ष्य, धोनी ने खेली तूफानी पारी
IPL 2024: कप्तान हार्दिक को नजरअंदाज कर आकाश मधवाल ने रोहित से ली सलाह, रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिलाई जीत-Indianews
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल कानूनी लड़ाई को मिला क्लोजर, अमन सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
Special Temple in India: इस मंदिर की खास प्रथा, पुरुष नहीं महिला कराती हैं पूजा-Indianews
अजय देवगन के आइकॉनिक पोज में दिखीं Deepika Padukone, रोहित शेट्टी ने Singham Again से पोस्टर किया जारी -Indianews
COVID-19: 613 दिनों तक कोविड से संक्रमित रहे पेसेंट की मौत, दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहा पीड़ित
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक- Indianews