होम / दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में आए उछाल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में आए उछाल

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : December 29, 2022, 1:12 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Corona Case Update): देश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में अब उछाल आता नजर आ रहा है. चीन के साथ ही अन्य देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वायरस पर काबू पाने के लिए हर तरह से काम किया जा रहा है. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए विदेशों से आने वाले यात्री की कोरोना जांच की जा रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में  कोरोना वायरस के 268 नए मामले सामने आए हैं जोकि पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा हैं. 28 दिसंबर को देश में कोरोना के 188 मामले सामने आए थे.

39 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव

एयरपोर्ट पर होने वाली विदेशी यात्री की टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से लौटे सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. आज भी कोरोना जांच के दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तीन विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों पॉजिटिव यात्रियों को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही तीनों यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

Also Read: मोबाइल सेफ्टी के लिए ,इन टिप्स को अपनाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT