होम / Winter Skin Care: विंटर्स में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज़

Winter Skin Care: विंटर्स में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज़

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 1, 2022, 5:18 pm IST

Winter Skin Care: पहले जब इतने सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं थे तब लोग सर्दियों में स्किन के लिए सरसों और नारियल तेल का ही इस्तेमाल करते थे। ये दोनों ही ऑयल्स स्किन को बाहर और अंदर से नौरिश करते हैं। दरअसल, सर्दियों में हमारी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है क्योंकि हवा में नमी की कमी होती है। ये शुष्क हवा त्वचा से नमी छीन लेती है, जिसकी वजह से स्किन फटने लगती है और केयर न करने पर इनसे खून भी निकलने लगता है। इसलिए इस मौसम में स्किन को मॉयश्चराइज रखना बहुत जरूरी है।

विंटर्स में स्किन पर लगाने के लिए जिन ऑयल्स को सबसे कारगर माना जाता है, सरसों का तेल उनमें से एक है। जो ड्रायनेस तो दूर करता ही है साथ ही स्किन के लिए और भी कईं तरीकों से फायदेमंद होता है।

सरसों का तेल और नमक से पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

विंटर्स में स्किन को एक्सफोलिएट करने, उसे मॉयश्चराइज करने के लिए सरसों के तेल में सी सॉल्ट या समुद्री नमक मिक्स कर स्किन पर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और अलग सा निखार भी नजर आता है। दरअसल नमक एक नेचुरल एक्सफॉलिएटर की तरह काम करता है और स्किन पर जमे डेड सेल्स को साफ करता है। वहीं, सरसों का तेल त्वचा की गहराई में पहुंचकर ड्रायनेस दूर करता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर सरसों तेल से किसी तरह की एलर्जी है, तो बिना डर्मटॉलजिस्ट की सलाह इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें।

सर्दियों में नमक-सरसों तेल लगाने के फायदें

  • सरसों का तेल स्किन को हेल्दी रखता है और ड्रायनेस की प्रॉब्लम भी दूर करता है।
  • तेल और नमक को ऐसे इस्तेमाल करके स्किन को लंबे समय तक जवां और खूबसूरत रख सकते हैं।
  • सरसों के तेल का एंटी माइक्रोबियल गुण स्किन को कईं तरह के इंफेक्शन से दूर रखता है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Amit Shah: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा ममता दीदी की हिम्मत नहीं…Indianews
इंग्‍लिश चैनल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, बच्चे सहित हुई पांच लोगों की मौत
Katrina Kaif के डिनर टेबल पर पूरे परिवार संग बैठने पर चिढ़ जाती हैं सास, Vicky Kaushal ने किया खुलासा -Indianews
Iran president in Pakistan: कश्मीर मामले पर ईरानी राष्ट्रपति ने साधी चुप्पी, शहबाज शरीफ को किया नजर अंदाज-Indianews
CSK VS LSG Live Streaming: चेन्नई को उनके घर में हराना चाहेगी लखनऊ, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
CSK VS LSG : जानें चेपॉक में कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज, इस टीम को मिल सकता है फायदा
अनन्या पांडे के पिता Chunky Panday ने Aditya Roy Kapur संग रिलेशनशिप की खबरों पर किया रिएक्ट, कही ये बात -Indianews
ADVERTISEMENT