Make Skin Beautiful
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
Make Skin Beautiful गर्मियों की वजह से चेहरे का निखार बिलकुल ख़त्म होने लगता है। आपकी त्वचा बिलकुल बेजान हो जाती है। लेकिन आपको बता दे की गर्मियों में आप अपने चेहरे का निखार दुगना कर सकते हैं।
अंगूर का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं

इसके लिए आप घर पर ही देसी तरिके से अंगूर का पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं ,इससे आपकी त्वचा निखार जाएगी। आइये जानते हैं ये पेस्ट बनाने का तरीका और इससे कैसे इस्तेमाल कर सकते है।अंगूर और स्ट्रॉबेरी को

एक बाउल में लें और अछि तरह मैश कर लें। इसमें आप एक चमच शहद मिला लें और इसको अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिंट तक लगा कर रखें। इसके बाद जहाँ आपने इस पेस्ट को लगाया है उस जगह को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें।
शहद और अंगूर का फेस पैक बनाने की विधि (Make Skin Beautiful)
यह असरदार होने के साथ ही ये झटपट से बनने वाले फेस पैक होता है। इसके लिए आप चार चमच्च अंगूर के दाने लेकर

पीस लें और एक चम्मच शहद मिला लें। इसको अच्छे से मिक्स करके आपके लिए फेस पैक त्यार हो जाएगा। इसको आप आसनी से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
Make Skin Beautiful
Read more: Sinusitis Symptoms And Home Remedies बचपन में लगी चोट की वजह से हो सकती है साइनस की प्रॉब्लम
Read more: Disadvantages Of Eating Eggs अंडे पहुंचाते हैं हार्ट को नुकसान जानिए
Connect With Us: Twitter Facebook