होम / Disadvantages Of Running CoolerAC In This Season इस मौसम में कूलर-एसी चलाने पर क्या है नुकसान, जानिए

Disadvantages Of Running CoolerAC In This Season इस मौसम में कूलर-एसी चलाने पर क्या है नुकसान, जानिए

India News Editor • LAST UPDATED : March 1, 2022, 1:02 pm IST

Find Out The Disadvantages Of Running Cooler-AC In This Season इस मौसम में कूलर-एसी चलाने पर क्या है नुकसान, जानिए

इंडिया न्यूज।

Find Out The Disadvantages Of Running Cooler-AC In This Season: सर्दी का मौसम धीरे-धीरे जा रहा है और गर्मी दस्तक दे रही है। बदलते मौसम में लोगों ने अपनी दुकानों और घरों में कूलर और एसी भी चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी सावधान रहने की जरूरत है कहीं ये लापरवाही आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा न बन जाए।

इस मौसम में कूलर और एसी चलाना सही नहीं

एक्सपर्ट के अनुसार इस मौसम में कूलर और एसी चलाना बिल्कुल ठीक नहीं है। (Cooler-AC)इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
मई-जून में कूलर या एसी का उपयोग करने में इतना नुकसान नहीं हैं, जितने अभी हैं, क्योंकि अभी मौसम में स्थिरता नहीं है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं अब भी हल्की ठंड है।(Running)कहीं गर्मी ज्यादा हो गई है। पूरे देश में अब तक अच्छे तरीके से गर्मी नहीं आई है। (Disadvantages) जब तक मौसम में स्थिरता नहीं आती है, तब तक हमें नेचुरल तरीके से रहना चाहिए। (Cooler-AC)अगर इस दौरान कूलर व एसी चलाना शुरू कर दिया तो ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

इन दोनों में अंतर

कूलर

ये बजट फ्रेंडली है। इसे एक आम आदमी खरीद सकता है।
गर्मी से राहत और ठंडी हवा देता है। जब आप कूलर में पानी डालते हैं तो ये पानी को सोखकर ठंडी हवा देता है।
इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।
इसे चलाने में कम बिजली खर्च होती है।

एसी
ये बजट फ्रेंडली नहीं है। इसे सभी लोग नहीं खरीद सकते हैं। हवा को ठंडा और गर्म, दोनों करने का काम करता है। रेफ्रिजरेंट और केमिकल कूलेंट के जरिए हवा को ठंडा और गर्म करता है। एक जगह पर इसे सेट कर दिया तो दूसरी जगह मूव नहीं किया जा सकता है। इसे चलाने में बहुत ज्यादा बिजली खर्च होती है।

सेहत के नजरिए से आपको कूलर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है। ये आपको प्राकृतिक हवा देता है। साथ ही इसे खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते हैं।

कितने डीग्री तापमान पर रखें Find Out The Disadvantages Of Running Cooler-AC In This Season

एक्सपर्ट बताते हैं कि कूलर या एसी का इस्तेमाल तब करना चाहिए, जब आपके शहर का तापमान 28-30 डिग्री पहुंचने लगे। साथ ही मौसम में स्थिरता भी आ जाए यानी गर्मी है तो गर्मी ही रहे, बारिश या ठंड न हो।

READ MORE: Amitabh Bachchan Health Deteriorate Fans : अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी

Connect With Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Bird Flu Virus: H5N1 बर्ड फ्लू स्ट्रेन का दूध में चला पता, WHO की रिपोर्ट में खुलासा
अचानक डरावनी फिल्म में बदल गई शख्स की जिंदगी! सता रहा जान जाने की खतरा
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध LSG ने हासिल की आसान जीत, राहुल-डिकॉक ने खेली धमाकेदार पारी
घर बैठे शाइनी और स्ट्रेट हेयर के लिए इन मास्क को करें अप्लाई, रूखे-बेजान बाल होंगे हेल्दी -Indianews
MS Dhoni: CSK के लिए एमएस धोनी ने खेली सनसनीखेज पारी, की गेंदबाजों की जमकर धुनाई
Acne Remedies: गर्मियों में एक्ने से हो रहें हैं परेशान, तो अपनी स्किन केयर में इन टिप्स को करें शामिल -Indianews
Lok Sabha Election: 8 हेलिकॉप्टर के सहारे कांग्रेस के स्टार प्रचारक, जानें कैसा चल रहा चुनावी प्रचार