होम / मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष : चढूनी

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष : चढूनी

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 7, 2021, 7:55 am IST

इंडिया न्यूज, करनाल:
तीन कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर अड़े किसान संगठनों की महापंचायत करनाल में जारी है। हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के हजारों किसान यहां जुटे हुए हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे मानते हुए कृषि कानून रद नहीं कर देती। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने हाथ उठाकर व नारे लगाकर उनका समर्थन किया। वहीं गुरनाम सिंह ने किसानों को पूछा कि करनाल जिला प्रशासन ने महापंचायत के बाद उन्हें लघु सचिवालय का घेराव न करने की अपील करते हुए बैठक का निमंत्रण भेजा है। किसान नेता ने किसानों से पूछा आप बताएं हमें प्रशासन के साथ बैठक में भाग लेना चाहिए की नहीं। इसपर काफी संख्या में किसानों ने अपनी हामी भरी। इसके साथ ही चढूनी ने कहा कि उनको सूचना मिली है कि महापंचायत में कुछ बाहरी लोग किसानों के रूप में हथियार लेकर पहुंचे हुए हैं जोकि हिसंक घटना को अंजाम देना चाहते हैं। उन्होंने कहाकि आप लोगों से अपील है कि उनकी पहचान करके उन्हें मंच पर लाएं।

किसान नेताओं और प्रशासन में बैठक शुरू

जिला प्रशासन की अपील के बाद गुरनाम सिंह चढुनी, राकेश टिकैत, जगदीप औलख की अगुवाई में किसानों की समिति के सदस्य बातचीत के लिए लघु सचिवालय पहुंच गए। प्रशासन की तरफ से डीसी प्रशांत यादव बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में इस बात पर किसानों को सहमत किया जा रहा है कि वे लघु सचिवालय का घेराव न करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT