इंडिया न्यूज, पानीपत:
एक एकड़ जमीन के लिए बेटे द्वारा मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी के भाई ने सेक्टर 13-17 पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। जानकारी के अनुसार गांव बबैल निवासी कृष्ण ने बताया कि पिता के बाद सबसे बड़े भाई खेल सिंह का 2 वर्ष पहले निधन हो चुका है। छोटा भाई कविंद्र ट्रक चालक है। उनके हिस्से में तीन एकड़ जमीन आती है। बड़े भाई के निधन के बाद उनकी पत्नी सीमा मन-मुटाव के कारण अलग रहती है। बड़े भाई खेल सिंह की 10 साल की बेटी सिमरन और 7 साल का बेटा लक्ष्य अपनी दादी के पास ही रहते थे। काफी समय से कविंद्र मां पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, लेकिन मां मान नहीं रही थी। रविवार शाम को कविंद्र घर आया और जमीन बेचने को लेकर मां से झगड़ा करने लगा। कहासुनी के बाद कविंद्र ने मां रुकमन देवी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। कृष्ण की शिकायत पर पुलिस ने कविंद्र के खिलाफ मां की हत्या का केस दर्ज किया है।
पानीपत: बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या

Latest news
Related news