होम / किसान नेताओं की प्रशासन के साथ बातचीत जारी, किसान मांग पर अड़े

किसान नेताओं की प्रशासन के साथ बातचीत जारी, किसान मांग पर अड़े

Amit Sood • LAST UPDATED : September 8, 2021, 11:49 am IST

इंडिया न्यूज, करनाल:
जिला सचिवालय में किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत का दौर चल रहा है। दोनों पक्षों की बातचीत का दौर शुरू हुए करीब 1.50 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक विवाद निपटा या नहीं, इसको लेकर कोई राहत भरी खबर निकलकर सामने नहीं आ पाई। प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि बातचीत लम्बी चल सकती है। किसान प्रतिनिधियों में संयुक्त किसान मोर्चो के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, योगेंद्र राणा, किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, बलदेव सिरसा, सुरेश कौथ, रामपाल चहल, अजय राणा, जगदीप ओलख, इंद्र सिंह, जोगिंद्र घासी नैन, विकास सिसल और गुरमुख सिंह सहित अन्य शामिल है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत में जाने से पहले स्पष्ट कर दिया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो किसान जिला सचिवालय का घेराव जारी रखेगा। फिलहाल दोनों पक्षों में बातचीत का क्रम चल रहा है, ताकि गतिरोध को दूर किया जा सका।

लेटेस्ट खबरें