होम / नए टैक्स स्लैब में बदलाव से करदाताओं को मिल सकती है राहत

नए टैक्स स्लैब में बदलाव से करदाताओं को मिल सकती है राहत

Ashish Mishra • LAST UPDATED : January 28, 2023, 2:37 pm IST

 

नई दिल्ली (New Tax Slab): देश में नौकरी व्यवसाय करने वाले लोगों की इनकम टैक्स भरने की फिक्र रहती है। उनकी आमदनी का कुछ हिस्सा टैक्स में चला जाता है। बैंक बाजार डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी मौजूदा टैक्स स्लैब और महंगाई को लेकर परेशान रहता है। टैक्स और महंगाई के बीच फंसा है। 5 लाख से अधिक आय वाले टैक्स स्लैब आखिरी बार 2013-14 में बदले गए थे। इस बीच महंगाई सूचकांक बढ़कर 50.45% हो चुका है। 2013-14 में जो चीज 100 रुपए की थी, वह अब 150.45 रुपए की है।

रिपोर्ट में महंगाई सूचकांक और इनकम टैक्स की तुलना कर बताया गया है कि 5 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले लोगों को अधिक टैक्स देना पड़ रहा है। नया टैक्स स्लैब दो साल बाद भी करदाताओं को लुभाने में नाकाम रहा। 31 जुलाई, 2022 तक 5.83 करोड़ व्यक्तिगत करदाता आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल कर चुके हैं। नए स्लैब के प्रति आयकरदाताओं को आकर्षित करने के लिए सरकार बजट में कर दरों में बदलाव कर सकती है।

करमुक्त आय बढ़ने की संभावना

वर्तमान में टैक्स छूट की न्यूनतम सीमा 2.5 लाख रुपये है। 2014-15 के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार के बजट में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। 2014-15 में यह लिमिट दो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की गई थी। महंगाई और कोरोना महामारी के बाद सरकार बेसिक लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर सकती है। इससे खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा साथ ही आम लोगों को भी इससे लाभ होगा।

मकान खरीदारों को राहत की उम्मीद

विशेषज्ञों का कहना है कि होम लोन पर ब्याज दरों को कम करने की जरूरत है, इससे होम लोन को किफायती बनाया जा सकेगा। वैसे तो लोन की दरें आरबीआई की नीतिगत दरों पर निर्भर करती हैं, लेकिन बजट होम लोन लेने के नियमों में ढील देकर मकान खरीदारों को राहत दिया जा सकता है। मकान खरीदारों के लिए 80ईईए के तहत होम लोन पर छूट की मौजूदा सीमा 1.50 लाख रुपये को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/election/pm-modi-will-visit-rajasthans-bhilwara-will-try-to-help-gurjar-voters/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

एक सेलिब्रिटी के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल होते हैं एक्टर, Mukesh Chhabra ने किया चौंकाने वाला खुलासा -Indianews
गूगल पर 100 करोड़ रुपये का विज्ञापन खर्च करने वाली पहली पार्टी बनी बीजेपी, यहां देखें डिटेल्स
KKR VS PBKS Live Streaming: ईडन गार्डन में कोलकाता और पंजाब के बीच रोमांचक हो सकता है मुकाबला, जानें कब और कहां देखें-Indianews
हर टेक से पहले वोदका का शॉट लेते हैं Manoj Bajpayee! एक्टर ने किया मजेदार किस्से का खुलासा -Indianews
KKR VS PBKS Head-To-Head Record: अपने घर में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी कोलकता, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
संदेशखाली मामले में CBI का कई ठिकानों पर रेड, छापेमारी के दौरान हथियार बरामद
Salman Khan फायरिंग केस में आया अपडेट, गिरफ्तार हुए हथियार सप्लायर को 30 अप्रैल तक हिरासत में भेजा -Indianews
ADVERTISEMENT