इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Soorya : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। बीते कुछ सालों में अभिनेता के फैंस उनके एक्शन सीन्स और डायलॉग्स को मिस कर रहे हैं। फिलहाल सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘सूर्या’ (Soorya) फ्लोर पर आने के लिये तैयार है।
सनी देओल सूर्या की शूटिंग में बिजी हैं

सनी देओल इन दिनों जयपुर में हैं और इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में अब अभिनेता ने इस फिल्म से अपना धांसू लुक शेयर कर दिया है। सनी देओल ने फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो भी साझा की। इस फोटो में सनी देओल सीढियों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है। सनी देओल का लुक बेहद सिंपल और आकर्षक लग रहा है। फोटो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन, ‘उसके पास सारी खुशियां थीं लेकिन फिर जीवन की यात्रा ने उसकी खुशियां छीन लीं। उसे घृणा, क्रोध और प्रतिशोध के साथ छोड़ दिया। लेकिन ‘सूर्या’ को एक मकसद मिल गया…।’
मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘सूर्या’
सनी देओल की ‘सूर्या’ मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन एम. पदमकुमार कर रहे हैं, उन्होंने मलयालम फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के अलावा सनी देओल जल्द ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ के दूसरे पार्ट में दिखाई देंगे। इस फिल्म में तारा सिंह को एक बार ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Vikram Vedha से Hrithik Roshan का लुक रिलीज, इस किरदार में आएंगे नजर!
यह भी पढ़ें : Anupam Kher ने Pm Modi से की खास मुलाकात, मां की ओर से दिया ये खास तोहफा
यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने अपने घर Mannat पर लगवाई नई नेम प्लेट, फैंस क्लिक करा रहे फोटो!
यह भी पढ़ें : Animal के सेट से लीक हुआ रणबीर-रश्मिका का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में नजर आए दोनों स्टार्स